बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मनेर नाव हादसा: सात लोगों की तलाश में जुटी SDRF और NDRF की टीम - मनेर नाव हादसे में लापता लोगों की खोजबीन जारी

पटना नाव हादसे में सात लोग लापता (Seven People Missing in Patna Boat Accident) हो गए थे. जिसकी जांच पड़ताल में NDRF और SDRF की टीम जुटी हुई है. हालांकि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. पढे़ं पूरी खबर...

Seven people missing in Patna boat accident
Seven people missing in Patna boat accident

By

Published : Dec 31, 2022, 4:26 PM IST

पटना:मनेर नाव हादसे (Maner Boat Accident) में लापता सात लोगों की तलाश में टीम जुटी हुई है. मनेर थानाक्षेत्र के महावीर टोला गंगा घाट पर शुक्रवार को हुए नाव हादसे में सात लोग लापता हो गए थे. जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में गंगा नदी में सर्च अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें:मनेर में नाव हादसा: 14 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूबी, सात लापता

मनेर नाव हादसे में 7 लोग लापता:दरअसल यह हादसा गंगा नदी का है. जहां शुक्रवार को नाव पर सवार कुल 14 लोग नदी में भ्रमण कर रहे थे. अचानक नदी में तेज बहाव के कारण गंगा घाट के पास नाव पर सवार सारे लोग गंगा नदी में डूब गए. जहां से 7 लोग अपनी जान बचाकर नदी से निकल पाए. वहीं आज तक 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस और जांच टीम के द्वारा बताया जा रहा है कि मौसम में बदलाव और कोहरे के कारण सर्च अभियान चलाने में काफी समस्या हुई. हालांकि मौसम साफ होने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तलाशी में जुटी हुई है.


मनेर थाना एएसआई एसएन सिंह ने बताया कि नाव पर सवार 14 लोगों में से 7 लोग गंगा नदी में लापता हो गए हैं. जिन लोगों की तलाश जारी है. बताया जाता है कि सारे लोग मवेशियों के लिए चारा लेकर नाव के जरिए आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है. अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कल हुए नाव हादसे में लापता 7 लोगों की तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम कर रही है.

"दियारा के क्षेत्रों में जलावन और चारा लाने के लिए गए थे. उनकी नौका दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. जिसमें से सात लोग तैरकर बाहर आ गए. जबकि सात लोग के लापता होने की सूचना मिली है. जो जानकारी मिली है, वह पीड़ित परिजनों से ही मिली है. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू की कार्रवाई में जुटी हुई है"-दिनेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, मनेर प्रखंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details