बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नदियों में तब्दील हुई पटना की सड़कें, NDRF ने फंसे लोगों को बोट से निकाला - पानी पानी पटना

भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन की पटरियां भी पानी में पूरी तरह डूब गई हैं. वहीं, ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

ऐसे हैं हालात

By

Published : Sep 28, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:01 PM IST

पटना: राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, लगभग सभी इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसके चलते एनडीआरएफ की टीम ने पटना पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. टीम ने जलभराव में फंसे लोगों को सुरक्षित उनके घर तक बोट से पहुंचाया.

मामला राजेंद्र नगर इलाके का है. यहां एनडीआरएफ की टीम ने जलजमाव में फंसे लोगों को बोट से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया. पटना के कई इलाकों में 5 फुट से ज्यादा पानी भर गया है. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं.

सीएम नीतीश की आपात बैठक

'अलर्ट की रात'
सीएम नीतीश कुमार की आपात बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात राजधानी वासियों के लिए अलर्ट की रात है. लाइट जा सकती है. इसके लिए सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर से जरूरत पड़ने पर ही निकलें.

बोट से लोगों को निकालती एनडीआरएफ टीम

ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक...
भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन की पटरियां भी पानी में पूरी तरह डूब गई हैं. वहीं, ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details