पटना:देश मे कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और अभी तक इस महामारी की कोई दवा भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जागरूकता और समुचित परहेज ही कोरोना वायरस महामारी से बचाव है. एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर बिहटा (पटना) स्थित 9वीं बटालियन की ओर से महामारी से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं. कोरोना के विषय पर बिहार और झारखण्ड राज्यों में जन-जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है.
पटना: NDRF ने चलाया जन जागरूकता अभियान, कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को कर रहे जागरुक - पटना लेटेस्ट न्यूज
देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. महामारी से बचाव के लिए 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
चलाया गया जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान के तहत एनडीआरएफ के कार्मियों की ओर से समाज के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने के लिए शपथ भी दिलायी जा रही है. वहीं, इसके अलावा झारखण्ड राज्य के राजधानी रांची और बाबा बैजनाथ धाम नगरी देवघर में भी कोविड-19 के महत्वपूर्ण जानकारियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कोरोना वायरस के सुरक्षात्मक उपायों को पालन करने के लिए शपथ दिलाया गया.
प्रोटोकॉल का करें पालन
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए हमारे समाज के सभी लोगों को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ इससे सम्बंधित सुरक्षात्मक उपायों और प्रोटोकॉल का पालन करना करना चाहिए. उन्होंने आगे जानकारी दी कि बुधवार को इस अभियान के तहत 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत संग्रामपुर प्रखण्ड में, सुपौल जिलान्तर्गत राघोपुर प्रखण्ड में और पटना सिटी और बिहटा में कोविड-19 विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. साथ ही स्थानीय लोगों को शपथ दिलाया गया.