बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : NDRF ने जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

एनडीआरएफ की टीम ने पटना जंक्शन पर जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ को प्रशिक्षण दिया. जवानों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा और बचाव की बरीकी से जानकारी दी गई.

एनडीआरएफ
एनडीआरएफ

By

Published : Jun 9, 2020, 8:09 PM IST

पटना: बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को पटना जंक्शन पर राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को प्रशिक्षण दिया. जवानों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के साथ-साथ प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई.

एनडीआरएफ के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय ने प्रशिक्षण के क्रम में उपस्थित कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव तथा इस संक्रमण के संभावित रोगी के साथ सुरक्षात्मक तरीके से कार्रवाई करने के तरीके को व्याख्यान के माध्यम से समझाया. इसके बाद सहायक कमांडेंट अजीत कुमार सिंह और निरीक्षक अवधेश कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा तकनीक, जैसे रक्तश्राव नियंत्रण तकनीक, हृदयाघात के बाद हृदय और फेफड़े को पुनर्जीवित करने के तकनीक सीपीआर, चेकिंग और स्थानीय संसाधनों की मदद से स्ट्रेचर बनाने के तरीकों को लेक्चर और डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से बताया और अभ्यास भी करवाया.

मददगार साबित होगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षकों ने बताया, 'इस महामारी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी से बचाव करने की जरूरत है.' प्रशिक्षण के दौरान अवर महानिदेशक (रेलवे) पंकज कुमार दाराद, और उप महानिरीक्षक उमा शंकर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक (रेलवे) जगन्नाथ जल्ला रेड्डी उपस्थित रहे. दाराद ने कहा कि 'कोरोना महामारी के दौरान भी हमारे जीआरपी और आरपीएफ के कार्मिक दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं. एनडीआरएफ द्वारा दिया गया यह प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में हमारे कार्मिकों की निपुणता को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा.'

एनडीआरएफ की 9वीं वाहिनी के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में बाढ़ की तैयारियों के साथ-साथ हमारे बचावकर्मी आपदा जोखिम के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विषय पर अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details