पटनाः बिहार में हो रहे लोकसभा चुनाव के चारों सीट पर एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. क्योंकि चारों सीट गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद अभी एनडीए के पास है. चुनाव में महागठबंधन के लिए कुछ खोने को नहीं है .
JDU नेता का दावा- सभी सीटों पर NDA की जीत सुनिश्चित - जदयू प्रवक्ता सुनील
जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जिस प्रकार से महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिली है और युवाओं में जोश है. एनडीए को सभी सीटों पर जीत मिलनी तय है.
जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जिस प्रकार से महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिली है और युवाओं में जोश है. एनडीए को सभी सीटों पर जीत मिलना तय है. सुनील कुमार सिंह का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार के विकास कार्य पर लोगों को भरोसा है. इसलिए लोग विकास के मुद्दे पर वोट डालने की बात कर रहे हैं.
जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ विकास की बात हो रही है. तो दूसरी तरफ महागठबंधन के लोग जात पात में समाज को बांट कर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब युवा वर्ग और आम वोटर जागरूक हो चुके हैं. इसलिए एनडीए के पक्ष में चारों लोकसभा सीट का रिजल्ट आएगा.