पटना: विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दल सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. एक-एक सीट पर जातिगत समीकरण का आकलन किया जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार एनडीए एक साथ सभी सीटों के उम्मीदवार का ऐलान नहीं करेंगे.
NDA के दल चरणबद्ध तरीके से करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा - bihar mahasamar
बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा. लिहाजा एनडीए के दल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से करने की तैयारी में हैं.
![NDA के दल चरणबद्ध तरीके से करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8994444-thumbnail-3x2-p.jpg)
एनडीए के लिए सीट शेयरिंग पर सहमति बनाना बड़ी चुनौती है. गठबंधन के शीर्ष नेता लगातार मंथन कर रहे हैं. बैठकों का दौर जारी है. संकेत साफ है कि एनडीए सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान एक साथ नहीं करेंगा. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. एनडीए भी चरणबद्ध तरीके से प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.
जिताऊ सीट चाह रहे सभी दल
गठबंधन के घटक दल अधिक हिस्सेदारी के लिए दबाव बना रहे हैं. बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी मन मुताबिक सीटें चाह रही हैं. हर दल की नजर जिताऊ सीटों पर है. एक-एक सीट पर दावेदारी और जातिगत समीकरणों का आकलन किया जा रहा है. लिहाजा रणनीति के तहत एनडीए के घटक दल हर चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा अलग-अलग करेंगे.