पटना: एक और दिल्ली में कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार की राजनीतिक दल भी कानून के खिलाफ सरकार को घेरने में जुटे हैं. आरजेडी किसानों की समस्या को लेकर मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रही है. आरजेडी के स्टैंड को बीजेपी में प्रोपेगेंडा करार दिया है.
RJD की मानव श्रृंखला पर NDA का तंज- किसानों के साथ होगा छलावा
एक तरफ दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आरजेडी बिहार में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी में है. जिसको लेकर बीजेपी ने प्रोपेगेंडा करार दिया है.
पढ़ें:तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?
तेजस्वी का मानव श्रृंखला होगा फ्लॉप शो
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने दावा किया है कि किसानों के लिए नीतीश कुमार ने सबसे बेहतर काम किया है. जिसका नतीजा है कि बिहार में किसान आंदोलन नहीं करते. जहां तक मानव श्रृंखला का सवाल है तो जो मानव श्रृंखला नीतीश कुमार ने बना दी. वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी है और कांग्रेस की नीतियों पर ही चलने का काम करती है. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले कृषि कानून का ड्राफ्ट पढ़ना चाहिए और उसके बाद फिर विरोध करने पर सोचना चाहिए.