पटनाः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में जन गण मन यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उनका जबरदस्त विरोध हो रहा है और कई जगहों पर तो उनके काफिले पर हमले भी हुए हैं. उनकी यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू और बीजेपी ने भी कन्हैया पर निशाना साधा है.
कन्हैया पर NDA का हमला, कहा- उन्हें 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम' से चिढ़, फिर यात्रा कैसी - कन्हैया पर एनडीए का बयान
कन्हैया कुमार बिहार में जन गण मन यात्रा कर रहे हैं. उनकी यात्रा पर जमकर राजनीति भी हो रही है. उनके कार्यक्रम का विरोध और काफिले पर हो रहे हमले को एनडीने ने कन्हैया की ओर से प्रायोजित बताया.
'खुद करवा रहे कार्यक्रम का विरोध'
बिहार बिजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि जो भारत के टुकड़े करने की बात करता हैं. वो जन गण मन यात्रा कर रहा है तो इसपर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है. उन्हें तो जन गण मन और वंदे मातरम से चिढ़ है. लोकतंत्र में यात्रा करने और घूमने की छूट है. तो वो भी घूम रहे हैं. लेकिन उनकी यात्रा पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था तो अपने कार्यक्रम का विरोध करवाने लगे. सबकुछ उनका खुद का प्रायोजित कराया हुआ है.
'सरकार दे रही सुरक्षा'
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि कन्हैया जिस भी जिले में जन सभा करने जा रहे हैं. सरकार उन्हें इसके लिए जगह उपलब्द करा रही है. राज्य सरकार सुरक्षा दे रही है. अब आम जनता क्यों विरोध कर रही है. इसका जवाब तो कन्हैया ही दे सकते हैं. जनता उनका विरोध कर रही है तो उन्हें इसका अहसास होना चाहिए.