बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिल्ली में होगी NDA के शीर्ष नेताओं की बैठक, सीट बंटवारे पर लग सकती है मुहर - patna top news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही है, लेकिन लोजपा के पेंच के कारण संभवत कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब बिहार बीजेपी के सभी शीर्ष नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं, ऐसे में जदयू के सूत्र के अनुसार नीतीश कुमार भी दिल्ली जा सकते हैं.

Patna
JDU और BJP के शीर्ष नेताओं के बीच दिल्ली में NDA के सीट बंटवारे पर लगेगी मुहर

By

Published : Sep 30, 2020, 5:50 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 7:56 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा पर मुहर जल्द लग सकती है. बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच बुधवार को दिल्ली में बैठक में यह मुहर लग सकती है. बिहार बीजेपी के कई शीर्ष नेता दिल्ली पहुंचे गए हैं. वहीं, जदयू की ओर से भी मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के दिल्ली जाने की चर्चा है, वैसे तो पिछले 3 दिनों से लगातार यह चर्चा हो रही है, लेकिन लोजपा के पेंच के कारण नीतीश कुमार दिल्ली नहीं जा रहे थे, यदि सब कुछ ठीक रहा तो नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं.

सीट शेयरिंग में लोजपा के कारण हो रहा विलंब

बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात 12 सितंबर को सीएम आवास में हुई थी. इस दौरान बीजेपी के कई शीर्ष नेता भी मौजूद थे. वहीं, जदयू की तरफ से भी ललन सिंह बैठक में थे. इस दौरान नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच बंद कमरे में भी बातचीत हुई थी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि जिस दिन घोषित हुई थी पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए में सीटों के तालमेल पर जल्द फैसला होने की बात कही थी, साथ ही कहा था कि लगातार लोजपा के कारण इसमें विलंब हो रहा है.

दिल्ली में लग सकती है सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही है, लेकिन लोजपा के पेंच के कारण संभवत कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब बिहार बीजेपी के सभी शीर्ष नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी दिल्ली जा चुके हैं, ऐसे में जदयू के सूत्र के अनुसार नीतीश कुमार भी दिल्ली जा सकते हैं. इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता भी दिल्ली में रहेंगे, जहां जदयू और बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक में सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लग सकती है.

जदयू कोर कमेटी की बैठक ले चुके हैं नीतीश कुमार

गौरतलब हो कि नीतीश कुमार जदयू की कोर कमेटी की बैठक सोमवार को कर चुके हैं, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उम्मीदवार से लेकर सीटों पर चर्चा हो चुकी है. वहीं, सीएम आवास में मंगलवार को भी नीतीश कुमार ने सीटों को लेकर मंथन किया है, जिसको लेकर कुछ सीटों पर बीजेपी के साथ बातचीत भी होगी. वहीं, कुछ सीटिंग सीट की भी अदला-बदली हो सकती है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details