पटना: बिहार NDA ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NDA की सरकार में बिहार ने तेजी से प्रगति की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संजय झा और दानिश रिजवान प्रेस मौजूद थे.
रिपोर्ट कार्ड पेश करते NDA नेता रिपोर्ट कार्ड में NDA ने सरकार की उपलब्धियों को बिहार की जनता के सामने रखा है. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से NDA नेताओं ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछा है. लंबे पुलों का निर्माण हुआ है. हर घर को रोशन किया है. खेतों को हर मौसम सींचने पर काम चल रहा है. महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. युवाओं के कौशल को बढ़ाकर रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. सबके सेहत के लिए बिहार सरकार फिक्रमंद है. किसानों को योजनाओं के माध्यम से सबल बनाया जा रहा है. बच्चों की शिक्षा पर व्यापक खर्च किया जा रहा है. प्रदेश में अब कोई प्रवासी नहीं है सबके लिए बिहार में ही काम के अवसर दिए जा रहे हैं. बाढ़ में जन जन तक सरकार ने मदद पहुंचाने का काम किया है.
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री रिपोर्ट कार्ड की अहम बातें
- बिहार में सड़कों का बिछा जाल, पुल बनाया विशाल
- हर घर को रोशन किया, अब सींचेंगे खेत हर मौसम
- सशक्त महिला उन्नत समाज
- युवाओं का विकसित किया कौशल, बिहार का भविष्य होगा उज्ज्वल
- स्वस्थ्य जीवन सबका अधिकार
- सबल किसान -सशक्त बिहार
- 1.29 करोड़ बच्चों को मध्याह्न भोजन की व्यवस्था
- कोई नहीं प्रवासी सब हैं सिर्फ बिहार वासी
- सबका निभाया साथ जरूरत के समय बढ़ाया हाथ
- ना रहे कोई लाचार सबका किया उपचार
- बाढ़ में न रहा कोई असहाय, जन जन तक मदद पहुंचाई
देवेन्द्र फडणवीस, बिहार चुनाव प्रभारी पीएम मोदी की बिहार में 12 रैली
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 4 दिन बिहार आएंगे और 12 रैली करेंगे, साथ ही हर रैली की 100 जगहों पर एलएडी लगाकर पीएम की वर्चुअल रैली भी होगी. यानी पीएम मोदी वर्चुअल और सभा के माध्यम से कुल 1200 जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी. हर रैली में सीएम नीतीश मंच साझा करेंगे. साथ में एनडीए के वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे.
मंगल पांडेय, मंत्री बिहार सरकार 'जो हमारे साथ वो दोस्त बाकी दुश्मन'
देवेन्द्र फडणवीस ने सारे कयासों पर विराम देते हुए कहा कि जो हमारे साथ चुनाव लड़ रहे हैं वो दोस्त और जो अलग चुनाव लड़ रहे हैं वो दुश्मन हैं
संजय झा, मंत्री बिहार सरकार नीतीश ने बदला चुनाव का नेरेटिव
मंत्री संजय झा ने कहा कि NDA की सरकार के चलते बिहार का नेरेटिव बदला है. पहले विकास पर चुनाव नहीं होता था. आरजेडी पर निशाना साधते हुए संजय झा ने कहा कि आरजेडी कहा कि इस बार विकास पर चुनाव हो रहा है
प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें
- NDA सरकार के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी
- बिहार चुनाव का नेरेटिव बदल गया है- संजय झा
- नीतीश कुमार ने ज़ीरो से शुरू किया- संजय झा
- पहले चुनाव विकास के मुद्दे पर कहां होता था- संजय झा
- आरजेडी अपने को बदलना नहीं चाहती- संजय झा
- पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 4 नेताओं पर जेडीयू ने कार्रवाई की- रविशंकर
- विधायक रवि ज्योति कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं- रविशंकर
- पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए उम्मीदवारों के लिए रैली करेंगे- फडणवीस
- पीएम मोदी की बिहार में 12 रैली होगी- फडणवीस
- पीएम मोदी 23 अक्टूबर से रैली की शुरुआत करेंगे- फडणवीस
- 27 अक्टूबर, 1 नवंबर, 3 नवंबर को पीएम करेंगे रैली
- सभी रैली में सीएम नीतीश और एनडीए के वरिष्ठ नेता रहेंगे- फडणवीस
- जो हमारे साथ वो दोस्त बाकी दुश्मन- फडणवीस