बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद बोले NDA प्रत्याशी- बहुमत लाना होगी पहली प्राथमिकता - बिहार से पांच सीट पर चुनाव

एनडीए के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की मौजूदगी में नॉमिनेशन किया. इस दौरान जेडीयू के हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर ने नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. वहीं, विवेक ठाकुर ने कहा एनडीए की सरकार बनाना पहली प्राथमिकता होगी.

एनडीए राज्यसभा उम्मीदवार
एनडीए राज्यसभा उम्मीदवार

By

Published : Mar 13, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 1:39 PM IST

पटना: राज्यसभा के लिए एनडीए के तीनों उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया. बीजेपी के विवेक ठाकुर और जदयू के हरिवंश सिंह के साथ रामनाथ ठाकुर ने नामांकन किया. हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर ने नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. तो वहीं विवेक ठाकुर ने कहा कि एनडीए की सरकार फिर से बनाना हमारी प्राथमिकता होगी.

बिहार में राज्यसभा के लिए 5 सीटों पर नामांकन का कार्य पूरा हो गया. एनडीए उम्मीदवार के नॉमिनेशन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित बिहार सरकार के कई मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. जदयू के उम्मीदवार हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर ने सबसे पहले नॉमिनेशन किया.

नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद खिंचवाई फोटो

बहुमत लाना होगी प्राथमिकता- विवेक ठाकुर

बीजेपी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर तकरीबन 1 घंटे बाद पर्चा दाखिल करने पहुंचे. तब तक मुख्यमंत्री सहित सभी नेता इंतजार करते नजर आए. बाद में मुख्यमंत्री ने तीनों उम्मीदवारों के साथ फोटो भी खिंचवाया. बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर ने कहा कि मेरी प्राथमिकता फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाना है. इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा.

जदयू उम्मीदवारों ने नीतीश कुमार के प्रति जताई कृतज्ञता

वहीं, जेडीयू के हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर ने फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर नीतीश कुमार और पार्टी के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और सभी के साथ फोटो खिंचवाई.

देखें रिपोर्ट

पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

राज्यसभा के लिए बिहार से पांच सीट पर चुनाव होना है. अभी तक एनडीए के 3 और आरजेडी के तरफ से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. ऐसे में निर्विरोध चुना जाना तय है. यदि किसी उम्मीदवार ने नामांकन किया तो फिर चुनाव की स्थिति पैदा होगी. बता दें कि आगामी 26 मार्च को चुनाव होना है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details