बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव हम सब मिलकर लड़ेंगे.. उपेंद्र कुशवाहा बोले- 'RJD के सामने नीतीश टेक चुके हैं घुटने'

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भरोसे के लायक नहीं रहे. नीतीश ने राजद के सामने घुटने टेक दिए हैं. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. 2024 में मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे.

NDA Meeting
NDA Meeting

By

Published : Jul 18, 2023, 12:28 PM IST

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में होने वालीएनडीए की बैठक के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हुए. रवानगी से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के मुकाबले में कोई चुनौती नहीं है. विपक्षी एकता के लिए जो एक्सरसाइज कर रहे हैं, उन्हें करने दीजिए. किसी को कोई दिक्कत नहीं है.

पढ़ें-Poster Against Nitish Kumar: 'अनस्टेबल PM उम्मीदवार...', नीतीश के खिलाफ बेंगलुरु में लगे पोस्टर, बिहार में गिरे सुल्तानगंज ब्रिज का जिक्र

'आरजेडी के सामने नीतीश कुमार ने टेके घुटने': वहीं बेंगुलुरु में नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए लगाए गए पोस्टर को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार 18 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बिहार के लोग ही सिर्फ नीतीश कुमार के बारे में नहीं जानते हैं. राज्य के बाहर भी उनके बारे में जानकारी है. लड़ने वाले और संघर्ष करने वाले नीतीश कुमार की जगह अब वे घुटना टेकने वाले नीतीश कुमार बन गए हैं. बता दें कि बेंगलुरु में जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें अनस्टेबल प्राइम मिनिस्टर उम्मीदवार लिखा है.

"घुटना टेकने वाले नीतीश कुमार पर कैसे कोई भरोसा करेगा. विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है. नरेंद्र मोदी को हटाने के मुद्दे पर जनता वोट क्यों देगी. जनता काम देख कर सरकार बनाती है आगे क्या काम करेंगे यह सोच कर विपक्ष के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. नीतीश कुमार ने आरजेडी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके बाद उनके साथ कोई नहीं रहना चाहता है. इसलिए कई दल उनके खिलाफ हो चुके हैं और एनडीए का समर्थन कर चुके हैं."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
'मिलकर लड़ेंगे 2024 का चुनाव': उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के साथ सिर्फ आरजेडी खड़ी है. पोस्टर लगाने वालों ने पूछा है कि सुल्तानगंज का पुल कैसे ढहा और दो-दो बार पुल ढहा. नीतीश कुमार बिहार को लेकर क्या काम कर रहे हैं, उसको लेकर ही सवाल पूछे गए हैं. यह सवाल तो चलते ही रहेंगे. क्योंकि नीतीश कुमार जो बिहार के लिए दावा करते हैं वह दावा कितना सही है कितना गलत है यह जनता भी देख रही है. 2024 में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे. नरेंद्र मोदी को कोई चुनौती नहीं है.

दिल्ली में एनडीए की बैठक:दिल्ली में आज एनडीए की बड़ी बैठक होने वाली है. इसके लिए सभी घटक दलों को आमंत्रण मिली है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पच्चीस साल पूरा होने पर सिल्वर जुबली मनायी जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बैठक में 2024 के चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी अपने पुराने साथियों को फिर एक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details