पटना:बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गए हैं. एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि "सरकार कब बनेगी, कब शपथ ग्रहण होगा". इन सभी बातों पर फैसला होना बाकी है.
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक कल, वहीं 15 नवंबर को सीएम आवास पर एनडीए की बैठक तय - Bihar assembly elections concluded
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कल प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों का बैठक. वहीं, एनडीए की बैठक 15 नवंबर को सुनिश्चित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 15 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों की एक बैठक पार्टी कार्यालय में होगी. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और एनडीए की बैठक में भाग लेंगे. संजय जायसवाल ने कहा कि रविवार की सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे.
15 नवंबर की बैठक के बाद नई सरकार की तस्वीर साफ
संजय जायसवाल ने कहा कि आगामी 15 नवंबर के एनडीए की बैठक के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. एनडीए के बैठक के बाद वे लोग राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल महोदय जब हमें समय देंगे. उसके अनुसार ही नई सरकार शपथ ग्रहण करेगी. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण कब होगा यह सब राज्यपाल पर निर्भर करता है. फिलहाल एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. बिहार में नई सरकार एनडीए की ही बनेगी.