बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री श्रवण कुमार ने दिए संकेत- विधान परिषद चुनाव में छठा प्रत्याशी उतार सकता है NDA - तेजस्वी यादव

संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी चुनावी समय में सुर्खियां बटोरने के लिए साइकिल यात्रा कर रहे हैं.

Shravan Kumar
Shravan Kumar

By

Published : Jun 25, 2020, 2:53 PM IST

पटना: विधान परिषद चुनाव में घमासान की संभावना है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि एनडीए छठा प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है. बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने इस बात के संकेत भी दिए.

संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार

छठे प्रत्याशी के आने से मुकाबला होगा दिलचस्प
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अभी वक्त है 3 बजे के पहले कोई भी उम्मीदवार आ सकता है. श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा पर भी तंज कसा.उन्होंने कहा कि तेजस्वी चुनावी समय में सुर्खियां बटोरने के लिए साइकिल यात्रा कर रहे हैं. जनता भी ये समझती है कि सिर्फ चुनाव के समय में ही नजर आते हैं. इसके अलाव दूसरे मौकों पर वो गायब ही रहते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरजेडी में एक और टूट की संभावना
बता दें कि आरजेडी के पांच विधान पार्षद पहले ही जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. अब विधायकों की बारी है. अब अगर विधायकों की टूट होती है, तो वैसी स्थिति में एनडीए की तरफ से विधान परिषद के लिए छठा प्रत्याशी मैदान में आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details