पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद एनडीए के विधायक दल की पहली बैठक आज होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह मीटिंग शाम 4:00 बजे से शुरू होगी.
सीएम आवास पर आज एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. जहां बैठक में एनडीए के नेता का चुनाव भी किया जाएगा. बैठक में शामिल होने के लिए जीतन राम मांझी, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. सीएम के साथ इनकी बातचीत चल रही है. शाम 4 बजे तक जब सभी नेता पहुंचेगे तब बैठक शुरू होगी.
मैं मंत्री नहीं बनूंगा-जीतन राम मांझी
सीएम आवास जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं मंत्री नहीं बनूंगा. लेकिन हमारी पार्टी से कोई एक विधायक मंत्री बनेगा. बता दें कि जीतन राम मांझी अपने विधायक के साथ सीएम आवास पर मौजूद हैं.