पटना: बिहार में बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर विपक्ष (Opposition) हमलावर है. राजद (RJD) ने महंगाई के मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाने की योजना बना चुका है. महंगाई के मुद्दे पर राजद ने हल्ला बोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूरी तरह हमलावर हैं, वहीं एनडीए (NDA) नेता अब बचाव की मुद्रा में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल: RJD के छोटे नेताओं ने संभाला मोर्चा, तेजस्वी-तेजप्रताप रहे नदारद
मानसून सत्र से पहले ही बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोल दिया है. राजद नेता प्रखंड से लेकर राजधानी पटना तक सड़क पर उतर चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई कर रहे हैं.
जदयू नेता और पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा है कि ''तेजस्वी यादव में संघर्ष करने की क्षमता नहीं है. संकट की स्थिति में वह बिहार से बाहर चले जाते हैं और जब संकट खत्म हो जाता है, तो उनकी वापसी होती है.''
बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि ''तेजस्वी यादव एसी कमरे में बैठकर राजनीति करते हैं. मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए कुछ पल के लिए सड़क पर उतरते हैं और फिर दिल्ली रवाना हो जाते हैं. तेजस्वी यादव सिर्फ जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.''
ये भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ RJD का फूटा गुस्सा, मिट्टी के चूल्हे में खाना बनाकर जताया विरोध
बता दें कि राजद नेतृत्व ने देश और राज्य में जारी महंगाई के खिलाफ दो दिवसीय आंदोलन की घोषणा की थी. 18 जुलाई को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय पर राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं, सोमवार को जिला मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया.