बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के बिहार बंद बुलाने पर NDA नेताओं का हमला, कहा- गुंडागर्दी पर उतर आया है विपक्ष - Rising inflation

तेजस्वी यादव के बिहार बंद के आह्वान पर एनडीए नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि वो सिर्फ बंद कराने में ही विश्वास रखते हैं. इससे आगे वो कुछ नहीं सोचते हैं. वहीं, हम प्रवक्ता ने कहा कि अब विपक्ष गुंडागर्दी पर उतर गया है, लेकिन जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी. हालांकि, भाकपा माले के विधायक का मानना है कि बंद सफल होगा.

पटना
पटना

By

Published : Mar 25, 2021, 4:43 PM IST

पटना: कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ बिहार में पुलिस विधेयक को लेकर राजद ने कल बिहार बंद करने का निर्णय लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर सभी विपक्षी दल कल सड़क पर उतरेंगे तेजस्वी यादव के ऐलान के बाद अब एनडीए के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-RJD का कल बिहार बंद, तेजस्वी ने कहा- 'हम डरने वाले नहीं, लड़ाई चलती रहेगी'

''नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ बंद कराने में ही विश्वास रखते हैं, इससे आगे वो कुछ नहीं सोचते हैं.लेकिन, जो भी सरकार की तरफ से कार्य हो रहे हैं. वह जनता हित के लिए ही हो रहे हैं''-नवल किशोर यादव, नेता बीजेपी

देखिए रिपोर्ट

पुलिस विधेयक को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि सभी कानून सड़क पर नहीं, सदन में बनते हैं. सरकार विपक्ष के हिसाब से नहीं अपने हिसाब से चलती है. वहीं, हम प्रवक्ता ने भी तेजस्वी यादव के आह्वान पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें-प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'टपोरी जैसी बात करते हैं CM'

''अब महागठबंधन के नेता गुंडागर्दी पर उतर गए हैं, इसलिए वह बार-बार ऐसा कर रहे हैं. लेकिन, जनता उनके इस बंद पर समर्थन नहीं देने वाली है''-विजय यादव, प्रवक्ता हम

विजय यादव, प्रवक्ता हम

वहीं, तेजस्वी यादव के बिहार बंद के आह्ववान पर भाकपा माले नेता रामबली सिंह यादव ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन करने सड़क पर उतरेंगे और बंद को सफल कराएंगे. सत्ता पक्ष अपने हिसाब से कानून विधेयक ला रहा है जो सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें-सदन से सड़क तक सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन

''बिहार में भी जो विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 नीतीश कुमार ने पास करवाया है जो सरासर गलत है. लेकिन, इस कानून को वापस लेने के लिए हमारा विरोध जारी रहेगा. इस बंद में जनता भी हम लोगों के साथ है''- रामबली सिंह यादव, विधायक भाकपा माले

ABOUT THE AUTHOR

...view details