पटना: कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ बिहार में पुलिस विधेयक को लेकर राजद ने कल बिहार बंद करने का निर्णय लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर सभी विपक्षी दल कल सड़क पर उतरेंगे तेजस्वी यादव के ऐलान के बाद अब एनडीए के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-RJD का कल बिहार बंद, तेजस्वी ने कहा- 'हम डरने वाले नहीं, लड़ाई चलती रहेगी'
''नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ बंद कराने में ही विश्वास रखते हैं, इससे आगे वो कुछ नहीं सोचते हैं.लेकिन, जो भी सरकार की तरफ से कार्य हो रहे हैं. वह जनता हित के लिए ही हो रहे हैं''-नवल किशोर यादव, नेता बीजेपी
पुलिस विधेयक को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि सभी कानून सड़क पर नहीं, सदन में बनते हैं. सरकार विपक्ष के हिसाब से नहीं अपने हिसाब से चलती है. वहीं, हम प्रवक्ता ने भी तेजस्वी यादव के आह्वान पर पलटवार किया है.