पटना : महागठबंधन में अभी तक केवल 2 फेज के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने पर एनडीए नेताओं ने महागठबंधन पर चुटकी ली है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम लोग तो पहले से ही कह रहे थे कि सिर फुटौवल होगा. अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या? बीजेपी के रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि पहले महागठबंधन के सहयोगी कहते थे कि एनडीए में उम्मीदवारों की घोषणा हो जाने दीजिए. यहां तो कब की घोषणा हो गई. आखिर अपनी क्यों नहीं कर रहे हैं? कहीं ना कहीं पेंच फंसा है.
NDA नेताओं ने कसा तंज, कहा - महागठबंधन में देखिए आगे आगे होता है क्या! - कीर्ति आजाद
महागठबंधन में सीटों का ऐलान जरूर सहयोगी दलों के बीच कर दिया गया है. लेकिन कई सीट पर उम्मीदवारी को लेकर अभी भी खीचतान जारी है. ऐसे में महागठबंधन पर एनडीए नेता लगातार वार कर रहे हैं.
महागठबंधन में सिर फुटौवल होगा -वशिष्ठ नारायण
बता दें कि, महागठबंधन में उम्मीदवारों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस और आरजेडी में कई सीटों पर विवाद है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंहने कहा कि जब शुरुआत में ही सहमति नहीं बन पा रही है, तो इनके पास ना तो कार्यक्रम है ना कोई नीति. एनडीए का चुनावी कैम्पेन में मुकाबला कैसे करेंगे? हम लोग तो पहले से ही कहते रहे हैं कि महागठबंधन में सिर फुटौवल होगा.
'कई सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर खींचतान जारी'
गौरतलब है कि, बिहार में 7 चरणों में चुनाव होना है. महागठबंधन में सीटों का ऐलान जरूर सहयोगी दलों के बीच कर दिया गया है, लेकिन कई सीट पर उम्मीदवारी को लेकर अभी भी खीचतान जारी है. ऐसे में महागठबंधन पर एनडीए नेता लगातार वार कर रहे हैं.