बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA ने जनतंत्र का गला घोंटकर की जीत हासिल-प्रवीण सिंह कुशवाहा - NDA government won election by cheating

पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा ने हार के बाद एनडीए पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा एडीएन ने सत्ता का दुरुपयोग कर जीत हासिल की है.

patna sahib
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा

By

Published : Nov 13, 2020, 8:52 AM IST

पटना:पटना साहिब विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने अपनी हार का ठीकरा एनडीए सरकार पर फोड़ा है. यूथ कांग्रेस के नेता रह चुके भागलपुर के प्रवीण सिंह को इस बार पटना साहिब से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया गया था. पटना साहिब में प्रवीण सिंह कुशवाहा का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी नन्द किशोर यादव से था.

कांग्रेस प्रत्यासी प्रवीण सिंह कुशवाहा

एनडीए सरकार की जमकर की खिंचाई

  • एनडीए सरकार ने जनतंत्र का गला घोंटकर सत्ता का दुरुपयोग कर जीत हासिल की है. छलप्रपंच कर महागठवन्धन के प्रत्याशियों को हराने का काम किया है. इसे न्यायालय के माध्यम से जबाब देंगे.
  • एनडीए सरकार सत्ता के नशे में इतनी चूर है कि सारी मर्यादा पार कर ओछी राजनीति कर रही है, जिसका मुहतोड़ जबाब महागठवन्धन और बिहार की जनता देगी.इस घृणित कार्य को न्यायालय के माध्यम से बेनकाब करूंगा.
  • पटना साहिब की जनता ने इतने कम समय में हमे प्यार दिया इसका हम आभारी है और अब पटना साहिब से ही हमारा राजनीति का कदम आगे होगा. बिहार की आवाम महागठवन्धन के साथ है, जहां परिवर्तन की लहर देख कर एनडीए के नेता डर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details