पटना:बिहार विधान परिषद के लिए 7 सीटों पर 20 जून को चुनाव (Bihar MLC Election 2022) होना है. आरजेडी की तरफ से 3 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन हो चुका है. जदयू ने अपने उम्मीदवार की घोषणा 7 जून को कर दी और नॉमिनेशन की आज पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार के घोषणा में हुए विलंब के कारण जदयू को भी आज नॉमिनेशन टालना पड़ा. अब एनडीए के चारों एमएलसी उम्मीदवार अंतिन दिन 9 जून को नॉमिनेशन करेंगे.
पढ़ें-Bihar MLC Election 2022: अनिल शर्मा और हरि साहनी होंगे BJP उम्मीदवार, कल करेंगे नामांकन
NDA के चारों MLC उम्मीदवार कल करेंगे नामांकन: जेडीयू ने अफाक अहमद खान ( JDU MLC Candidate Afaq Ahmed Khan) और रविंद्र प्रसाद सिंह (JDU MLC candidate Ravindra Prasad Singh) को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है. दोनों उम्मीदवारों की तरफ से आज नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गई थी. बड़ी संख्या में जदयू कार्यालय सुबह से ही कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी था. नॉमिनेशन को लेकर हलचलें काफी तेज थीं लेकिन दोनों प्रत्याशियों ने आज नामांकन नहीं किया. दरअसल जदयू और बीजेपी हमेशा से साथ में नॉमिनेशन फाइल करते आए हैं. ऐसे मे इस परंपरा को निभाने के लिए आज नामांकन नहीं किया गया.
साथ में दिखेंगे जदयू बीजेपी के MLC उम्मीदवार:जदयू को उम्मीद थी कि बीजेपी अपने एमएलसी उम्मीदवारों की घोषणा 7 जून को ही कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 7 जून को बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई. बीजेपी ने आज अपने दो एमएलसी उम्मीदवार के नामों की घोषणा की. बीजेपी ने अनिल शर्मा (BJP MLC candidate Anil Sharma) और हरि साहनी (BJP MLC candidate Hari Sahani) को अपना उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारों के नामों की देरी से घोषणा होने के कारण जदयू ने भी नॉमिनेशन आज की जगह कल ही करने का फैसला लिया है.