पटना: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए प्रवेश परीक्षा रविवार को राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. राजधानी पटना में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिनमें 41,000 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार मैथमेटिक्स के सवाल कठिन थे. वही जनरल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्न काफी आसान थे.
जिले के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल पर बने परीक्षा सेंटर से बाहर निकल रहे छात्र जैकी कुमार ने बताया कि उनका परीक्षा काफी अच्छा रहा. उन्हें दोनों विषय के पेपर आसान लगे. वहीं एक और परीक्षार्थी आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हे मैथ के सवाल कठीन लगे. वहीं छात्र राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें दोनों विषय के प्रश्न पत्र आसान लगे और उनकी परीक्षा काफी अच्छी रही. उन्होंने बताया कि परीक्षा हॉल के अंदर कोविड-19 के सभी नियम का पालन किया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. अंदर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई.