बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'साझा घोषणापत्र की बजाय नरेंद्र मोदी का विकास और नीतीश का विश्वास होगा NDA का चुनावी एजेंडा' - नरेंद्र मोदी

बिहार में साझा घोषणा के बजाय नरेंद्र मोदी का विकास और नीतीश कुमार का विश्वास को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

nda
नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 14, 2020, 7:35 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 9:54 AM IST

पटना: बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दो-दो हाथ के लिए तैयार है. दोनों ओर से जोर आजमाइश का दौर जारी है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल अलग-अलग चुनावी एजेंडे को लेकर जनता के बीच जाने का मूड बना रहे हैं.

नरेंद्र मोदी का विकास कार्य होगा बीजेपी का चुनावी एजेंडा

बिहार में बीजेपी का चुनावी एजेंडा पीएम नरेंद्र मोदी के विकास और नीतीश कुमार का विश्वास पर वोट मांगा जाएगा. महागठबंधन और एनडीए एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए मैदान-ए-जंग में हैं. घोषणा पत्र को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में स्थिति स्पष्ट नहीं है. भाजपा नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के बदौलत जनता के बीच जाएगी तो जेडीयू के लिए सात निश्चय जीत का मंत्र होगा.

देखें रिपोर्ट.

जेडीयू सात निश्चय पार्ट 2 के बदौलत जनता से मांगेगी

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि सात निश्चय योजना नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट था और सात निश्चय पार्ट 1 में अभूतपूर्व काम हुए. सात निश्चय की सफलता को देखते हुए इस बार सात निश्चय पार्ट 2 की बदौलत हम चुनाव में जा रहे हैं. जनता का विश्वास हासिल हुआ तो इस बार पार्ट 2 में किए वायदे को पूरा करेंगे. बीजेपी सात निश्चय के बजाए नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाने की तैयारी कर रही है.

नरेंद्र मोदी का विकास और नीतीश कुमार का विश्वास को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

Last Updated : Oct 14, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details