पटना: बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दो-दो हाथ के लिए तैयार है. दोनों ओर से जोर आजमाइश का दौर जारी है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल अलग-अलग चुनावी एजेंडे को लेकर जनता के बीच जाने का मूड बना रहे हैं.
नरेंद्र मोदी का विकास कार्य होगा बीजेपी का चुनावी एजेंडा
बिहार में बीजेपी का चुनावी एजेंडा पीएम नरेंद्र मोदी के विकास और नीतीश कुमार का विश्वास पर वोट मांगा जाएगा. महागठबंधन और एनडीए एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए मैदान-ए-जंग में हैं. घोषणा पत्र को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में स्थिति स्पष्ट नहीं है. भाजपा नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के बदौलत जनता के बीच जाएगी तो जेडीयू के लिए सात निश्चय जीत का मंत्र होगा.