पटना: बिहार विधानमंडल मानसून सत्र (Monsoon Session Of Bihar Legislature) के पहले दिन की कार्यवाही के बाद हुई एनडीए (NDA) विधायक दल की बैठक में मांग उठाई गई कि 23 मार्च को विधानसभा में हंगामा (Ruckus in Bihar Vidhansabha) करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हो. एनडीए विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने यह मांग की.
यह भी पढ़ें-लोकतंत्र के मंदिर में ही जब विधायकों को पीटा जाएगा, तो बताइये क्या रह जाएगा: तेजस्वी यादव
मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर एनडीए विधानमंडल दल की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों ने बजट सत्र के दौरान हुई मारपीट की घटना में दोषी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है. जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधायकों ने मांग की है और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को इस मामले को देखने के लिए कहा गया है. ऐसे पूरे मामले को आचार समिति देख रहा है.
इसके पहले बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायक पूरे विरोधी तेवर में दिखे. काला मास्क और हेलमेट लगाकर पहुंचे विधायकों ने जहां पिछले सत्र के दौरान विधानसभा में हुई बदसलूकी के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया तो सदन की कार्यवाही सम्पन्न होने के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में हुई. बैठक में भाजपा, जदयू और हम के सभी विधायक-विधान पार्षद शामिल हुए. हालांकि वीआईपी इस बैठक में मौजूद नहीं रहा.
'बैठक में सभी सदस्यों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए कहा गया है. विधायकों ने बजट सत्र के दौरान हुए हंगामे पर कार्रवाई की मांग भी की है. विधायकों का कहना था कि सदन की गरिमा धूमिल हुई है, इसलिए कार्रवाई होना जरूरी है. इस मामले को संसदीय कार्य मंत्री को देखने के लिए कहा गया है. कई विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में उठाया है. अभी बाढ़ की समस्या है उसको लेकर भी कुछ विधायकों ने अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.'-श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार