पटना: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को महागठबंधन की ओर से बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई. इसपर एनडीए में शामिल दलों ने तंज कसा है. एनडीए ने मानव श्रृंखला को फ्लॉप बनाया है. बीजेपी के प्रवक्ता ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग किसानों से जमीन लिखवाते थे वे अब किसानों के नाम पर मानव श्रृंखला बना रहे हैं.
गौरतलब है कि किसानों की समस्या को लेकर राजद के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का आह्वान किया गया था. महागठबंधन के नेतामानव श्रृंखला बनाने के लिए सड़कों पर उतरे. एनडीए के नेताओं ने महागठबंधन की मानव श्रृंखला पर सवाल खड़े किए हैं.
मानव श्रृंखला से गायब थे मानव
भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा "किसानों के हितों का ख्याल नरेंद्र मोदी की सरकार ने रखा है. जो लोग किसानों से जमीन लिखवाते थे वे आज मानव श्रृंखला बना रहे हैं. किसान ऐसे लोगों के साथ क्यों जाएंगे. उन्हें लगेगा कि अगर ऐसे लोगों के साथ गए तो हमारी जमीन भी लिखवा ली जाएगी."
"मानव श्रृंखला से मानव ही गायब थे. श्रृंखला कहां से बन पाती. किसान इनके साथ क्यों आएंगे. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में पैसे पहुंचाए हैं. राज्य सरकार सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली पहुंचा रही है. सरकार एमएसपी के दर पर किसानों से फसल खरीद रही है."- डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता