पटना: बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वॉर छिड़ गया है. आरजेडी के पोस्टर में शहाबुद्दीन की छपी फोटो को लेकर एनडीए ने तंज कसा है. एनडीए के दल जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आरजेडी अब अपने आदर्शों को भूल चुकी है. इलीलिए सजा काट रहे लोगों की फोटो अपने पोस्टर में लगा रही है. वहीं, बीजेपी नेता भी आरजेडी पर हमला बोलने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने भी शहाबुद्दीन की तस्वीर को लेकर तंज कसा है.
'सजायाप्ता लोगों को मिली पोस्टर में जगह'
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आरजेडी अपने प्रदेश के और जो राष्ट्र के अल्पसंख्यक के बड़े चेहरे हैं, उनको अपना आदर्श नहीं मानती है. इसीलिए मौलाना मजहरूल हक, हसन इमाम जो इस देश के बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी को अपने पोस्टर में जगह नहीं देकर सजायाफ्ता लोगों की तस्वीर लगा रही है. अरविंद निषाद ने कहा कि माननीय न्यायालय जिन्हें उम्र कैद की सुनाई ऐसे लोगों को आरजेडी अपने पोस्टर में जगह दे रही है.
अतीत की पार्टी बन जाएगी RJD- संजय
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता ने भी आरजेडी पर खूब हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने शहाबुद्दीन की तस्वीर को लेकर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज से 15 साल पीछे की स्थिति के देखें तो समझ आएगा कि बिहार की हालत क्या थी. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि आनेवाले दिन में रास्ट्रीय जनता दल एक अतीत की पार्टी बन कर रह जाएगी. जिस तरह पार्टी में नौसिखिया नेता के हाथ मे कमान सौंप दिया है, उससे तो ऐसा ही लगता है कि आनेवाले चुनाव में भी आरजेडी को भारी हार का सामना करना पड़ सकता है.