बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद पर NDA का  तंज, कहा- 'दागियों और भ्रष्टाचारियों की जमात है RJD' - कृषी मंत्री प्रेम कुमार

यह सारा विवाद तेजस्वी यादव पटना में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में गए थे. जहां आरजेडी की पोस्टर में शहाबुद्दीन की तस्वीर देखी गई. जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 19, 2019, 6:14 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वॉर छिड़ गया है. आरजेडी के पोस्टर में शहाबुद्दीन की छपी फोटो को लेकर एनडीए ने तंज कसा है. एनडीए के दल जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आरजेडी अब अपने आदर्शों को भूल चुकी है. इलीलिए सजा काट रहे लोगों की फोटो अपने पोस्टर में लगा रही है. वहीं, बीजेपी नेता भी आरजेडी पर हमला बोलने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने भी शहाबुद्दीन की तस्वीर को लेकर तंज कसा है.

'सजायाप्ता लोगों को मिली पोस्टर में जगह'
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आरजेडी अपने प्रदेश के और जो राष्ट्र के अल्पसंख्यक के बड़े चेहरे हैं, उनको अपना आदर्श नहीं मानती है. इसीलिए मौलाना मजहरूल हक, हसन इमाम जो इस देश के बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी को अपने पोस्टर में जगह नहीं देकर सजायाफ्ता लोगों की तस्वीर लगा रही है. अरविंद निषाद ने कहा कि माननीय न्यायालय जिन्हें उम्र कैद की सुनाई ऐसे लोगों को आरजेडी अपने पोस्टर में जगह दे रही है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अतीत की पार्टी बन जाएगी RJD- संजय
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता ने भी आरजेडी पर खूब हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने शहाबुद्दीन की तस्वीर को लेकर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज से 15 साल पीछे की स्थिति के देखें तो समझ आएगा कि बिहार की हालत क्या थी. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि आनेवाले दिन में रास्ट्रीय जनता दल एक अतीत की पार्टी बन कर रह जाएगी. जिस तरह पार्टी में नौसिखिया नेता के हाथ मे कमान सौंप दिया है, उससे तो ऐसा ही लगता है कि आनेवाले चुनाव में भी आरजेडी को भारी हार का सामना करना पड़ सकता है.

संजय टाइगर का तेजस्वी पर तंज
संजय टाइगर ने कहा कि पोस्टर पर शहाबुद्दीन की तस्वीर होना यह कोई नई बात नहीं है. शहाबुद्दीन का महिमामंडल आरजेडी पहले से करती आ रही है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजायाफ्ता पर हों, उस पार्टी से क्या उम्मीद कर सकते हैं. लालू परिवार पर तंज कसते हुए संजय टाइगर ने कहा कि लालू यादव जेल में हैं, तेजस्वी पर बेल पर हैं और मीसा भारती पर ईडी शिकंजा कस रही है. इनसब पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. शहाबुद्दीन को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी भ्रष्टाचारियों और दागियों की जमात है.

कृषि मंत्री का आरजेडी पर हमला
उधर, बीजेपी नेता और कृषी मंत्री प्रेम कुमार ने भी आरजेडी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में आरजेडी ने कुछ नहीं किया है. जो सलाखों के पीछे हैं, उनको पार्टी पोस्टर में जगह दे रही है. कृषि मंत्री कुमार ने कहा कि आरजेडी और तेजस्वी यादव एक बार फिर से बिहार को गर्त में भेजना चाहती है.

क्या है मामला?
बता दें कि यह सारा विवाद तेजस्वी यादव पटना में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में गए थे. जहां आरजेडी की पोस्टर में शहाबुद्दीन की तस्वीर देखी गई. जिसके बाद से यह खबर मीडिया में आई और यह सियासत तेज हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details