बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू का वायरल ऑडियो मामला: NDA ने झारखंड सरकार की भूमिका पर उठाए सवाल - Prison manual violation

लालू प्रसाद का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी और जेडीयू उन पर हमलावर है. दोनों पार्टियों ने झारखंड सरकार पर लालू प्रसाद को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

NDA
NDA

By

Published : Nov 25, 2020, 3:38 PM IST

पटनाः झारखंड जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के वायरल ऑडियो ने बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. ऑडियो वायरल होने के बाद एनडीए आरजेडी पर हमलावर हो गया है. जेडीयू और बीजेपी ने झारखंड सरकार की कार्यशाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वहां की सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

झारखंड सरकार पर हमला
जेडीयू के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद ने जेल मैनुअल का उल्लंघन करते हुए फोन का इस्तेमाल किया है, जोकि गैर कानूनी है. उन्हें जेल में झारखंड की हेमंत सरकार का संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने लालू प्रसाद पर जेल से विधायक तोड़ने की कोशिश का भी आरोप लगाया है.

देखें वीडियो

एक्सपोज हो चुके हैं लालू
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा कि लालू यादव एक्सपोज हो चुके हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने खुद उस नंबर पर कॉल किया और लालू प्रसाद की आवाज सुनकर उन्हें पकड़ लिया. लालू प्रसाद एनडीए को तोड़ने की तिकड़म भिड़ा रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी. बीजेपी का एक-एक विधायक पार्टी का सच्चा सिपाही है और वो एकजुट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details