बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए NDA प्रत्याशियों की घोषणा टली - उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा आज

एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर होनी थी. इसमें लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार के शामिल होने की खबर थी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 27, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:27 PM IST

पटना: आगामी 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा की 5 और लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार शाम को उम्मीदवारों की घोषणा के लिए एनडीए की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इसमें जेडीयू, बीजेपी और लोजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाती, लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया.

एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर होनी थी. इसमें लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार के शामिल होने की खबर थी. इधर, महागठबंधन में अभी भी सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है, सभी घटक दल अपनी ओर से बयानबाजी करने में लगे हुए हैं.

यह है निर्धारित कार्यक्रम
बता दें कि आगामी 30 सितंबर तक नॉमिनेशन होना है. 3 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तिथि है. उसके बाद 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती के बाद की जाएगी.

इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
गौरतलब है कि विधानसभा की जिन 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें किशनगंज से कांग्रेस के विधायक के सांसद बनने के कारण वह सीट खाली हुई. वहीं, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर सीट जेडीयू विधायक के सांसद बनने के कारण खाली हुई है. लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण समस्तीपुर की लोकसभा सीट खाली है.

किस सीट से कौन लड़ेगा?
जानकारी के मुताबिक जेडीयू ने अपने चारों उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है. नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल, सिमरी बख्तियारपुर से अरुण यादव, डोरंडा से अजय सिंह और बेलहर से लाल धारी यादव का नाम है. वहीं बीजेपी की ओर से किशनगंज से पिछली बार लड़ी स्वीटी सिंह का नाम तय माना जा रहा है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा ने रामचंद्र पासवान के बेटे को ही चुनाव लड़ाने का फैसला लोजपा ने किया है. विधानसभा चुनाव से पहले यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details