पटना: राज्य में विधानसभा की 5 सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आएंगे. इस चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंध की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. एनडीए के नेताओं ने सभी विधानसभा सीट पर और लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया तो वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपनी जीत का दावा किया है.
पटना: उपचुनाव के नतीजे से पहले NDA और महागठबंधन ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे - nda and mahagathbandhan on by-election result
गुरुवार को 5 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आएगा. एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने सभी विधानसभा सीट पर और एक लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है.
उपचुनाव को लेकर एनडीए नेताओं ने कहा कि राजद के शासनकाल को लोग आज तक नहीं भूले हैं. कोई भी आदमी अब प्रदेश में राजद की वापसी नहीं चाहता. राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से विकास का काम किया है. जनता के सभी वादे पूरे किए हैं, उससे लोग काफी खुश हैं. इसीलिए इस उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है.
राजद ने किया जीत का दावा
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जनता के सामने नीतीश सरकार की पोल पूरी तरह खुल चुकी है. लोग बिहार में बढ़ते अपराध से त्रस्त हैं. हर मोर्चे पर सरकार फेल रही है. इसी कारण से सभी 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. वहीं, उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम की जीत का दावा किया है.