बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए NDA से महेश्वर हजारी और महागठबंधन के भूदेव चौधरी ने किया नामांकन - आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र

आरजेडी ने कहा कि विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद मिलना चाहिए. यह शुरू से परंपरा रही है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार सभी परंपरा को तोड़ रहे हैं.

Deputy Speaker of Bihar Legislative Assembly
Deputy Speaker of Bihar Legislative Assembly

By

Published : Mar 23, 2021, 2:07 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पदके लिए जदयू के महेश्वर हजारी ने नामांकन कर दिया है. उनके नामांकन के समय मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. महेश्वर हजारी के नामांकन की जानकारी डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिया. इसके साथ ही विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए सियायत शुरू हो गई है. आरजेडी के भूदेव चौधरी ने विपक्ष की तरफ से इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

मौजूद रहे विपक्ष के वरिष्ठ नेता
आरजेडी ने कहा कि विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद मिलना चाहिए. यह शुरू से परंपरा रही है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार सभी परंपरा को तोड़ रहे हैं. विपक्ष की ओर से आरजेडी के भूदेव चौधरी के नामांकन के बाद अब चुनाव तय माना जा रहा है. महागठबंधन की तरफ से भूदेव चौधरी के नामांकन के समय विपक्ष के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

नॉमिनेशन फाइल करते एनडीए उम्मीदवार

"एनडीए की ओर से महेश्वर हजारी ने नॉमिनेशन फाइल किया है. मेरा आग्रह रहेगा की सदन सर्वसम्मती से इसपर मुहर लगाए. हम विपक्ष से अपेक्षा कर रहे हैं कि इस तरह के पदों पर उनका सहयोग रहे इससे अच्छा संदेश मिलेगा."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

ये भी पढ़ेःLIVE UPDATE: RJD का विधानसभा घेराव, पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प

बीजेपी को मिली थी विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू को बीजेपी से कम सीट मिली थी. इस वजह से विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी कोटे में गई थी. ऐसे में विधानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी इस बार जदयू के पास आई है. बता दें कि पिछली बार विधानसभा अध्यक्ष जदयू के विजय चौधरी बने थे और उपाध्यक्ष बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह बनाये गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details