पटनाःबिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पदके लिए जदयू के महेश्वर हजारी ने नामांकन कर दिया है. उनके नामांकन के समय मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. महेश्वर हजारी के नामांकन की जानकारी डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिया. इसके साथ ही विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए सियायत शुरू हो गई है. आरजेडी के भूदेव चौधरी ने विपक्ष की तरफ से इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
मौजूद रहे विपक्ष के वरिष्ठ नेता
आरजेडी ने कहा कि विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद मिलना चाहिए. यह शुरू से परंपरा रही है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार सभी परंपरा को तोड़ रहे हैं. विपक्ष की ओर से आरजेडी के भूदेव चौधरी के नामांकन के बाद अब चुनाव तय माना जा रहा है. महागठबंधन की तरफ से भूदेव चौधरी के नामांकन के समय विपक्ष के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.