बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: आखरी चरण के चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन के अपने-अपने दावे - आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी

जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कितना काम किया है. उसे बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है. वहीं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू नेता किसी गलतफहमी में है, उन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए.

bihar election 2020
bihar election 2020

By

Published : Nov 6, 2020, 9:48 PM IST

पटना:तीसरे चरण में शनिवार को 78 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें अब्दुल बारी सिद्दीकी और शिवचंद्र राम समेत बिहार के कई मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. तीसरे चरण को लेकर भी महागठबंधन और एनडीए के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं.

''नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कितना काम किया है. उसे बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है, जदयू नेता ने दावा किया कि बिहार की जनता को पता है कि बिहार में विकास सिर्फ नीतीश कुमार कर सकते हैं. तीनों चरण में हम आगे हैं और 10 नवंबर को नतीजे हमारे अपेक्षा के अनुरूप ही होंगे'' :- अभिषेक झा, जेडीयू प्रवक्ता

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू नेता किसी गलतफहमी में है, उन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए. क्योंकि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इस बार 10 नवंबर को बिहार में बड़ा बदलाव तय है.

देखें रिपोर्ट.

बिहार में चुनाव
बिहार केतीसरे चरण की 78 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 33 हजार 783 मतदान केंद्र बनाए गए. जिनमें 5 हजार वैसे मतदान केंद्र हैं. जहां कमजोर वर्ग के मतदाता वोट डालेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली. तीसरे चरण में 2 हजार 810 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details