पटना:राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के निर्देश पर एनसीपी (NCP) बिहार में पार्टी और संगठन को मजबूत करेगी. इसके लिए राज्य के तमाम जिलों में 2 अक्टूबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान इस साल 31 दिसंबर तक चलेगा. आने वाले दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद की जा रही है. पटना में पहले दिन 200 से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. पटना हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता डॉ. बीके सिन्हा के साथ-साथ कई समर्थकों ने भी एनसीपी परिवार में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें: UP में BJP के साथ लड़ेंगे चुनाव, बिहार में नीतीश के नेतृत्व में हो रहा विकास: आरसीपी सिंह
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रवक्ता मो. राहत कादरी ने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम करती है. बाढ़ और कोरोना के समय भी सरकार ने जनता को सिर्फ छलने का काम किया है. सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. सरकार के इस रवैया से जनता ऊब गई है.