पटना : बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन स्थित एसएमडी कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ब्रिगेडियर टीवी प्रदीप कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अग्निवीर ज्वाइन कर देश की सेवा करने को लेकर प्रेरित किया. एनसीसी दिवस के मौके पर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न कॉलेजों में कई तरह के कार्यक्रम किए गए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
कैडेट्स को अग्निवीर ज्वाइन करने की सलाह : ऐसे में पुनपुन के एसएमडी कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ब्रिगेडियर टीवी प्रदीप कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट्स को नेतृत्व को यानी लीडरशिप के गुण विकसित करने के बारे में बताया. इसके अलावा अग्निवीर ज्वाइन कर देश के सेवा करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल डी शेखावत ने एनसीसी कैडेट के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाले विभिन्न नीतियों और उसके बारे में जानकारी दी.