बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी के अनुमंडल कार्यालय में दिखी नाजिर और बिल्ली की दोस्ती, लोग हैरान - Patna City Subdivision Office

पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. हालांकि आर्थिक गति को रफ्तार देने के लिये 20 अप्रैल से सरकारी दफ्तरों में कामकाज चालू कर दिया गया है.

patna
patna

By

Published : Apr 21, 2020, 10:54 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:16 PM IST

पटना: 20 अप्रैल से सरकारी कामकाज शुरू होने के बाद मंगलवार को पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. नाजिर रविरंजन कुमार नाग कार्यालय में एक बिल्ली के साथ खेलते नजर आये. नाजिर रविरंजन कुमार बकायदा अपने कार्यालय के डेस्क पर बिल्ली 'सोना' से प्यार से खेलते नजर आये.

दरअसल, बिल्ली का नाम सोना है. सोना क्या करती है, सोना क्या खाती है, सोना का जिक्र करते नहीं थकते है नाजिर रविरंजन कुमार नाग. उनका बिल्ली प्रेम देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं, लेकिन अपनी सोना के साथ कार्यालय में रविरंजन कुमार को समय का पता ही नहीं चलता. सोना इसी कार्यलय में रहती है और नाजिर बाबू उनके खाने-पीने का इंतजाम कर देते हैं.

patna

20 अप्रैल से कामकाज शुरू
बता दें कि पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. हालांकि आर्थिक गति को रफ्तार देने के लिये 20 अप्रैल से सरकारी दफ्तरों में कामकाज चालू कर दिया गया है. बिहार में केंद्र सरकार की गाईडलाइन के बाद सरकारी दफ्तरों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू हो गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details