पटना: 20 अप्रैल से सरकारी कामकाज शुरू होने के बाद मंगलवार को पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. नाजिर रविरंजन कुमार नाग कार्यालय में एक बिल्ली के साथ खेलते नजर आये. नाजिर रविरंजन कुमार बकायदा अपने कार्यालय के डेस्क पर बिल्ली 'सोना' से प्यार से खेलते नजर आये.
पटना सिटी के अनुमंडल कार्यालय में दिखी नाजिर और बिल्ली की दोस्ती, लोग हैरान - Patna City Subdivision Office
पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. हालांकि आर्थिक गति को रफ्तार देने के लिये 20 अप्रैल से सरकारी दफ्तरों में कामकाज चालू कर दिया गया है.
दरअसल, बिल्ली का नाम सोना है. सोना क्या करती है, सोना क्या खाती है, सोना का जिक्र करते नहीं थकते है नाजिर रविरंजन कुमार नाग. उनका बिल्ली प्रेम देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं, लेकिन अपनी सोना के साथ कार्यालय में रविरंजन कुमार को समय का पता ही नहीं चलता. सोना इसी कार्यलय में रहती है और नाजिर बाबू उनके खाने-पीने का इंतजाम कर देते हैं.
20 अप्रैल से कामकाज शुरू
बता दें कि पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. हालांकि आर्थिक गति को रफ्तार देने के लिये 20 अप्रैल से सरकारी दफ्तरों में कामकाज चालू कर दिया गया है. बिहार में केंद्र सरकार की गाईडलाइन के बाद सरकारी दफ्तरों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू हो गया है.