सिरसा/पटना: हत्या और बम ब्लास्ट जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल बिहार के एक नक्सली को हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कालांवाली थाना के अंतर्गत गांव जगमालवाली के नजदीक पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.पकड़े गए नक्सली की पहचान बिहार के गया में स्थित गांव खाफिया टोला निवासी दशरथ यादव के रूप में हुई है.
कालांवाली के डीएसपी नरसिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दशरथ यादव को नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था. संदिग्ध लगने पर उसे गिरफ्तार किया गया और इस दौरान उसके नक्सली होने की जानकारी मिली.
'शराब ठेके पर करता था काम'
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया दशरथ यादव 1990 से सिरसा में रह रहा है. वो कालांवाली और आसपास के शराब ठेकों पर काम करता था. बीच-बीच में वो अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए बिहार जाता रहा है. करीब 20 साल पहले 1997 -98 में नक्सली संगठन के संपर्क में दशरथ आया था. इसी दौरान चट्टी थाना क्षेत्र में सूखी नदी के नजदीक हुए बम ब्लास्ट में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.