पटनाःबिहार एसटीएफकी विशेष टीम अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. एक बार फिर एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात वांछित नक्सली शंकर यादव नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार (STF arrested Naxalite Shankar Yadav) कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःबिहार एसटीएफ की कार्रवाई, UP में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़
जानकारी के मुताबिक इस नक्सली पर हत्या, लेवी वसूलने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. एसटीएफ वांछित नक्सली की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. फिलहाल उससे एसटीएफ की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं पूछताछ में अन्य बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी जताई गई है.