बिहार

bihar

ETV Bharat / state

STF की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली ढेर, कई मोस्टवांटेड अरेस्ट

एसटीएफ ने वैशाली से कुख्यात नक्सली धीरज साहनी को गिरफ्तार किया. साहनी सात कांडो का आरोपी है. जबकि एरिया कमांडर शंकर यादव को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया. नक्सली शंकर यादव पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है.

गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Aug 11, 2019, 1:48 PM IST

पटना: शनिवार को सुबह से रात तक बिहार एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई चलती रही. अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एसटीएफ ने इस ऑपरेशन में एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया. वहीं कई मोस्टवांटेड को धर दबोचा गया. एसटीएफ की तरफ से पटना, वैशाली और लखीसराय जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां एसटीएफ को भारी सफलता मिली.

STF की गिरफ्त में मोस्ट वांटेड

मुठभेड़ में मारा गया नक्सली लाल दास मोची
एसटीएफ ने गया जिले में बिहार-झारखंड बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की. चौपारण थाना क्षेत्र के भेदल जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इसमें कुख्यात नक्सली लाल दास मोची उर्फ मुकेश रविदास को मार गिराया गया. मोची पर पालीगंज, मसौढ़ी, नौबतपुर, किंजर और दुल्हिन बाजार थाने में दर्जन से अधिक हत्या, लूट और अपहरण के मामले दर्ज हैं. मोची, मसौढ़ी और पालीगंज पुलिस के लिए सिरदर्द था.

नक्सलियों के खिलाफ STF की कार्रवाई

STF के हत्थे चढ़े कुख्यात नक्सली
वहीं, एसटीएफ ने वैशाली से कुख्यात नक्सली धीरज साहनी को गिरफ्तार किया. साहनी सात कांडो का आरोपी है. जबकि एरिया कमांडर शंकर यादव को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया. नक्सली शंकर यादव पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. शंकर की सक्रियता लखीसराय, मुंगेर और जमुई जिले के अलग-अलग इलाकों में थी. वहीं कई मामलों का आरोपी मोस्ट वांटेड संजय यादव उर्फ ढोलकवा को STF ने पटना टॉल प्लाजा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details