बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव 2021: मसौढ़ी की चरमा और बारा पंचायत नक्सल बूथ घोषित - मसौढ़ी की 2 पंचायतों में नक्सल बूथ घोषित

पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियों चल रही हैं. इसी बीच आयुक्त कार्यालय की ओर से मसौढ़ी की चरमा और बारा पंचायत को नक्सल बूथ घोषित कर दिया गया है.

Patna
मसौढ़ी की 2 पंचायतों में नक्सल बूथ घोषित

By

Published : Feb 8, 2021, 7:09 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में पैक्स चुनाव 2021 को लेकर आगामी 15 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में मसौढ़ी को अति संवेदनशील घोषित करते हुए मसौढ़ी को नक्सल बूथ घोषित कर दिया गया है. मसौढ़ी में कुल 2 पंचायतों में पैक्स का चुनाव होने है. जिसमें चरमा पंचायत और बारा पंचायत है.

नक्सली इलाका होने की वजह से लिया गया फैसला
आपको बता दें कि मसौढ़ी के चरमा और बारा पंचायत घोर नक्सल प्रभावित इलाके में है, जिसको लेकर आयुक्त कार्यालय की ओर से दोनों पंचायतों को नक्सल बूथ घोषित कर दिया गया है. बता दें कि बारा पंचायत पटना जिले की सबसे बड़ी पंचायत है. जहां पर वोटों की संख्या सबसे ज्यादा है.

चरमा पंचायत-

कुल वोटर 1,353
कुल मतदान केंद्र 4

बारा पंचायत-

कुल वोटर 3,799
कुल मतदान केंद्र 9

पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन कर रहा तैयारियां
पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में आज मसौढ़ी के सभी बूथों को नक्सल बूथ घोषित कर दिया गया है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. आगामी 15 फरवरी को मतदान होना है. सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details