पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में पैक्स चुनाव 2021 को लेकर आगामी 15 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में मसौढ़ी को अति संवेदनशील घोषित करते हुए मसौढ़ी को नक्सल बूथ घोषित कर दिया गया है. मसौढ़ी में कुल 2 पंचायतों में पैक्स का चुनाव होने है. जिसमें चरमा पंचायत और बारा पंचायत है.
नक्सली इलाका होने की वजह से लिया गया फैसला
आपको बता दें कि मसौढ़ी के चरमा और बारा पंचायत घोर नक्सल प्रभावित इलाके में है, जिसको लेकर आयुक्त कार्यालय की ओर से दोनों पंचायतों को नक्सल बूथ घोषित कर दिया गया है. बता दें कि बारा पंचायत पटना जिले की सबसे बड़ी पंचायत है. जहां पर वोटों की संख्या सबसे ज्यादा है.