पटना: बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव का कहना है कि बिहार में सड़क, बिजली, पानी अब मुद्दा नहीं रहा क्योंकि सरकार ने इसे लोगों तक पहुंचा दिया है. ऐसे में शिक्षा और स्वास्थ्य अब बड़ा मुद्दा बन गया है. इस पर काम करने की अधिक जरूरत है.
बिहार में अब शिक्षा और स्वास्थ्य है बड़ा मुद्दा, विभाग को करना होगा काम- नवल किशोर यादव - पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
बिहार में सरकार बनने के बाद अब मंत्रियों को अपने क्षेत्र में सिर्फ काम नहीं करना है बल्कि जनता की समस्या खत्म हो कुछ ऐसा करके दिखाना है. बीजेपी एमएलसी नवल यादव ने सरकार को सलाह दी है कि अब शिक्षा और स्वास्थ्य को केवल विभाग चलाने की जिम्मेदारी ना दें, बल्कि लोगों को सही ढंग से इसका लाभ मिले उस पर काम करने की भी जरूरत है.
'इलेक्ट होना हमारा काम सेलेक्ट करना पार्टी का फैसला'
नवल किशोर यादव विधान परिषद में लगातार शिक्षा के मुद्दे पर आवाज उठाते रहे हैं. उनका मानना है कि अब शिक्षा और स्वास्थ्य पर ही जोर देना होगा. केवल विभाग चलाने के लिए काम करने से काम नहीं चलेगा. लोगों को इसका सही ढंग से लाभ मिले इस पर काम करना होगा. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नवल ने कहा कि इलेक्ट होना हम लोगों का काम है लेकिन मंत्री बनाने का फैसला पार्टी करती है.
पांचवीं बोर्ड जीते हैं नवल यादव
पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल यादव ने लगातार पांचवीं बार जीत कर रिकॉर्ड बनाया है. अब शिक्षा पर और अधिक काम करने की बात कर रहे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से विपक्ष की ओर से रोजगार को बड़ा मुद्दा बनाया गया उसको लेकर बीजेपी और जेडीयू परेशान दिखे. ऐसे में नवल किशोर यादव ने भी साफ कर दिया है कि युवाओं को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक काम अब करना होगा.