बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के बाहर आने से बिहार की राजनीति पर असर नहीं, परिवार को संभालना चुनौती- BJP

भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने लालू को मिली जमानत का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के बाहर आने से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनके सामने परिवार को संभालने की चुनौती होगी.

patna
patna

By

Published : Apr 17, 2021, 3:48 PM IST

पटना:राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है और वह शीघ्र ही जेल से बाहर आ जाएंगे. लालू यादव की जमानत पर बिहार के राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रिया आने लगी है. भाजपा की ओर से सधी हुई प्रतिक्रिया आई है.

ये भी पढ़ेंः अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत

'बिहार की राजनीति पर नहीं पड़ेगा असर'
लंबे इंतजार के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से जमानत मिली है. लालू यादव शीघ्र ही अपने कार्यकर्ताओं के बीच होंगे. लालू यादव की जमानत पर भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि लालू यादव के बाहर आने से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

देखें वीडियो

'लालू यादव के सामने परिवार संभालने की चुनौती'
भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा, 'लालू यादव को बेल मिली है. हम इसका स्वागत करते हैं. लंबे इंतजार के बाद वे बाहर आ रहे हैं. उनके बाहर आने से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लालू यादव के समक्ष परिवार को संभालने की चुनौती होगी.'

लालू को जमानत मिलने से आरजेडी में खुशी
बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसादको दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details