नयी दिल्ली/पटना:राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर (Naval Kishore) ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार(Nitish Government) में संकट गहरा रहा है. एनडीए (NDA) के सभी मंत्री और विधायक नीतीश सरकार से नाराज हैं. जेडीयू (JDU) कोटे के मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni) ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अफसर से लेकर चपरासी तक उनकी बात नहीं सुनते हैं. ऐसे में वह जनता की सेवा कैसे कर पाएंगे ?
यह भी पढ़ें:आरसीपी सिंह के साथ कोई मतभेद नहीं, JDU को फिर से बनाना है नंबर वन: उपेंद्र कुशवाहा
मदन सहनी के समर्थन में मांझी
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि मदन सहनी का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) कर रहे हैं. मांझी ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते हैं. इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) और जदयू (JDU) गठबंधन सरकार के पास बहुमत नहीं है. मांझी के समर्थन से उनकी सरकार चल रही है. मांझी की पार्टी के कुल चार विधायक हैं.
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर. यह भी पढ़ें:LJP सांसद पशुपति पारस पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंत्रियों पर पैसा खाने का आरोप
नवल किशोर ने कहा कि बिहार से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ( MLA Gyanendra Singh Gyanoo) ने ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए बिहार सरकार के मंत्रियों पर पैसा खाने का आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा कोटे के मंत्रियों पर भी पैसा खाने का आरोप लगाया है. बिहार सरकार की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है.
विधायक चपरासी से भी बदतर
उन्होंने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (BJP MLA Haribhushan Thakur) के हवाले से कहा कि विधायकों के स्थिति चपरासी से भी बदतर है. ब्लॉक स्तर तक भ्रष्टाचार है. शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. अधिकारी विधायकों की बात नहीं सुनते हैं.
यह भी पढ़ें:26 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर लगी मुहर
नवल किशोर बोले- दो तीन महीने में गिरेगी नीतीश सरकार
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा था कि दो तीन महीने में नीतीश सरकार गिर जाएगी. सरकार क्यों गिरेगी यह धीरे-धीरे करके NDA सरकार के मंत्री, विधायकों के बयान से साबित हो रहा है. नवल किशोर ने दावा किया कि NDA में जितने सहयोगी दल हैं. उन दलों के विधायक आने वाले समय में बिहार में नीतीश सरकार गिरा देंगे. जदयू के भी कई विधायक सरकार गिराने में शामिल रहेंगे. NDA में कई और भी विधायक नाराज हैं जो धीरे-धीरे सामने आएंगे.