बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा को नवल किशोर का जवाब, 'कोई भी MLA या MLC प्रदेश अध्यक्ष से पूछकर बयान नहीं देते' - नवल किशोर यादव

बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे के ट्वीट से बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को री-ट्वीट कर सवाल पूछा तो बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी एमएलए और एमएलसी प्रदेश अध्यक्ष से पूछकर बयान नहीं देते हैं.

patna
patna

By

Published : Jun 2, 2021, 10:28 PM IST

पटनाःबीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को सलाह देते हुए कहा कि टुन्ना जी पांडे के किसी बयान से आपत्ति है तो उन्हीं से बात करनी चाहिए. बीजेपी के कोई भी एमएलए या एमएलसी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछकर हर बयान नहीं देते हैं.

ये भी पढ़ेंः अपने MLC के 'नीतीश विरोधी' बयान पर BJP की सफाई, कहा- इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं

बता दें कि बता दें कि बीजेपी एमएलसी टुना जी पांडे ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि ''मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था, लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.''

देखें वीडियो

उपेंद्र कुशवाहा ने जताई नाराजगी
जिसके बाद जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा कि ''संजय जायसवाल... यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!''

बीजेपी एमएलसी पहले भी रहे हमलावर
गौरतलब है कि बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे ने इससे पहले शहाबुद्दीन के पुराने बयान को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ''मोहम्मद शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली है. उन्होंने भागलपुर जेल से सिवान आने के बाद कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. यही सच बोलने की उन्हें सजा मिली. नीतीश कुमार एक बार दूसरी नंबर की पार्टी, तो एक बार तीसरी नंबर की पार्टी होने के बाद मुख्यमंत्री बने. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. ये बात सच है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details