नई दिल्ली/पटनाः चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं. इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी (Nawal Kishore on Conviction of Lalu Yadav) है. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. वहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) को न्याय जरूर मिलेगा.
यह भी पढ़ें- RJD को बड़ा झटका: लालू के दोषी करार होते ही दिनभर रांची से पटना तक मची रही हलचल
'लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है, लेकिन यह निचली अदालत है. 21 फरवरी को सजा का ऐलान होना है. कितने साल की सजा मिलेगी, इसका हम लोग इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद हम लोग ऊपरी अदालत में जाएंगे. हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का रुख हम लोग करेंगे. वहां से उनको न्याय जरूर मिलेगा. एक ही सबूत के आधार पर चारा घोटाले के चार मामलों में लालू जी को सजा हुई थी और उसी के आधार पर पांचवें मामले में भी उनको दोषी करार दे दिया गया. लालू जी को फंसाने की पूरी कोशिश की गई. उनके खिलाफ साजिश हुई है.'-नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद