बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार तो बोली RJD- 'लालू यादव के खिलाफ हुई साजिश, हाईकोर्ट से मिलेगा न्याय' - ईटीवी बिहार

चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी करार (CBI Court Convicted Lalu Yadav) दिए जाने के बाद राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि यह निचली अदालत का फैसला है, हम हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Feb 16, 2022, 5:53 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं. इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी (Nawal Kishore on Conviction of Lalu Yadav) है. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. वहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) को न्याय जरूर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- RJD को बड़ा झटका: लालू के दोषी करार होते ही दिनभर रांची से पटना तक मची रही हलचल

'लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है, लेकिन यह निचली अदालत है. 21 फरवरी को सजा का ऐलान होना है. कितने साल की सजा मिलेगी, इसका हम लोग इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद हम लोग ऊपरी अदालत में जाएंगे. हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का रुख हम लोग करेंगे. वहां से उनको न्याय जरूर मिलेगा. एक ही सबूत के आधार पर चारा घोटाले के चार मामलों में लालू जी को सजा हुई थी और उसी के आधार पर पांचवें मामले में भी उनको दोषी करार दे दिया गया. लालू जी को फंसाने की पूरी कोशिश की गई. उनके खिलाफ साजिश हुई है.'-नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद

नवल किशोर (Nawal Kishore RJD National Spokesperson) ने कहा कि बिहार समेत देश की जनता यह सब देख रही है. लालू यादव के करोड़ों चाहने वाले हैं. सभी का सहानुभूति राजद, लालू परिवार तथा लालू यादव के साथ है. जनता मजबूती से हमलोगों के साथ खड़ी है और यह समझ रही है कि लालू जी के साथ अन्याय हुआ है. कोर्ट के फैसले का हम लोग सम्मान करते हैं लेकिन कानूनी तौर पर जो कदम उठाना होगा उठाएंगे.

बता दें कि चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में रांची में CBI कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दिया है. 21 फरवरी को सजा का ऐलान होगा. 1990 से 1996 के बीच का मामला है. 139.25 करोड़ निकाले गए थे. चारा घोटाला के चार मामलों में भी लालू यादव को सजा हुई थी लेकिन आधी सजा काटने के बाद अप्रैल 2021 में वे बाहर आ गए थे. अस्वस्थ चल रहे थे, इसलिए मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिला था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details