बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन की सरकार बनी तो स्वास्थ्य-शिक्षा व्यवस्था को किया जाएगा दुरुस्त, मिलेगा रोजगार: RJD - बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो रोजगार, सिंचाई, कमाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के मुददे पर काम किया जाएगा.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर

By

Published : Nov 4, 2020, 2:58 AM IST

नई दिल्ली/पटना: राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव के प्रचार अभियान में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव केवल मुद्दों पर बात की है. जनता के हित से जुड़े मुद्दों को उठाया है. राजद नेता ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने सभी रैलियों में रोजगार, सिंचाई, कमाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के मुददे को बखूबी उठाया है.

'सरकार बनने पर होगा परिवर्तन'
राजद नेता ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो इन दिशाओं में बड़ा परिवर्तन होगा. इनको दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की हर रैली में भारी भीड़ जुट रही है. भारी संख्या में लोगों उनको सुनने आते हैं. जो जन समर्थन राजद को चुनावी सभाओं में मिल रहा है उससे भी बड़ा समर्थन जनता का चुनाव में मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

महागठबंधन के ज्यादातर उम्मीदवार जीतकर आएंगे और बुरी तरह से NDA के उम्मीदवारों को हराएंगे. उन्होंने कहा का दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. अधिकांश सीट महागठबंधन जीतेगा: नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजद

10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बता दें बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 94 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. कुल 17 जिलों के के लिए मतदान हुआ. दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है. तीसरे व आखिरी चरण के लिए वोटिंग सात नवंबर को होगी. जबकि 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details