पटना:पुलिस मुख्यालय ने एक तरफ जहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साल 2019 के अपराध के डाटा को सार्वजनिक किया है. तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना होने के बाद बीजेपी के विधान पार्षद सह प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराध नियंत्रण करने में वर्तमान सरकार नाकाम दिख रही है, ये चिंता का विषय है.
'अपराध रोकने में नाकाम है पुलिस'
नवल किशोर यादव ने पुलिस पदाधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ अपराध के आंकड़े दे देने से अपराध कम नहीं हो जाएंगे, उसके लिए प्रयत्न भी करने होंगे. अगर राज्य में अपराध बढ़ रहा है तो ये चिंता का विषय है. सरकार को इसको लेकर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी राज्य में बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. जो जनता टैक्स देती है, अगर उसकी सुरक्षा सरकार नहीं कर पाती है, तो ये बहुत गंभीर विषय है. इस विषय पर निश्चित तौर पर सरकार को सोचना होगा.