बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navratri Bhojpuri Song 2022: इन भोजपुरी गानों ने मचाई धूम, मां की भक्ति में खोए पवन सिंह, धमाल मचा रहे खेसारी - etv bharat news

पूरे देश में मां शेरावाली की शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है. ऐसे में भोजपुरी भक्ति गानों और गीतों की हर पंडाल और घरों में धूम मची है. इस मौके पर हम भी आप के लिए टॉप 10 भोजपुरी भक्ति गाने लेकर आए हैं. एक क्लिक में देखिए भोजपुरी सिंगरों के एक से बढ़के एक भक्तिमय गीत...

नवरात्र पर भोजपुरी भक्ति गीतों की धूम
नवरात्र पर भोजपुरी भक्ति गीतों की धूम

By

Published : Sep 26, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 2:40 PM IST

पटनाःनवरात्र के मौके पर भोजपुरी गीतों (Navratri Bhojpuri Songs 2022) को काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि भोजपुरी (Navratri Bhojpuri Latest Songs) में इन दिनों लगातार देवी गीत रिलीज के किए जा रहे हैं, इन देवी गीतों को दर्शकों के बीच खूब सुना जा रहे है और लोगों के घरों और मोहल्लों का माहौल भक्तिमय हो गया है, तो आप भी सुनिये ये 10 भोजपुरी नवरात्रि गीत...

1. मईया जी हमार अइली-इस गाने को भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने गाया है और ये सॉन्ग काफी पॉपुलर और बेहद अच्छा भक्ति सॉन्ग है.

2. सातों बहिनिया आईली-इस गाने को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने गाया है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिला है.

3. जगराता में नचला से का फायदा-इस गाने को भोजपुरी के उभरते सिंगर एक्टर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने गाया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.

4. ओढनिया से रहिया बहार दा-इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गाया है, जिसे यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिले हैं.

5. मां मेरी कब से खड़ी है-इस गीत को भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर राकेश मिश्रा ने गाया है, जो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

6. चला पिया कमर हिला ला-इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. इसे यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज के साथ दर्शकों का प्यार भी बेहद मिला है.

7. डूब जईबू का ए माई-भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के इस देवी गीत ने सबको खूब रुलाया है. ये गीत 2021 में रिलीज हुआ था, जो इस साल भी काफी पसंद किया जा रहा है.

8.आरती उतारीला मोरी माई हो- ये भक्ति गीत भी यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.

9. सजा दो घर को गुलशन सा मैया के नवराते हैं- इस गाने ने भी खूब धूम मचाया है.

10. नउ दिन क जागल महरानी निबिये तरवा सोइ गईं- नवरात्र के मौके पर ये गीत भी लोगों को खूब पसंद आ रहे है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details