पटनाःविपक्षी दल कांग्रेस और आरजेडी के नेता सरकार पर विपक्ष के विधायकों से राय नहीं लेने का लगातार आरोप लगा रहे हैं. वहीं, विपक्ष के विधायकों के आरोप पर बीजेपी के पूर्व एमएलसी नवल यादव का कहना है कि विपक्ष को प्रवासियों के बीच जाकर काम करना चाहिए. लेकिन विपक्ष के विधायकों के पास सरकार को कोसने के अलावा कुछ भी नहीं है. इसलिए उनसे सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है.
नहीं ली विपक्ष से सलाह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी विधायकों के साथ बातचीत की थी और फीडबैक लिया था. हालांकि उससे पहले मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक भी की थी. लेकिन अब तक विपक्षी दल के विधायकों के साथ कोई मीटिंग नहीं की है और यह विपक्ष के विधायकों को अखर रहा है. वहीं, बार-बार सरकार पर विपक्ष के विधायक आरोप लगा रहे हैं कि सरकार सही स्थिति की जानकारी लेना नहीं चाहती है.
'विपक्ष केवल सरकार पर लगाएंगे आरोप'
वहीं, बीजेपी के पूर्व एमएलसी नवल यादव का कहना है कि बिहार सरकार जो उचित समझ रही है. वह कर रही है. विपक्ष के विधायकों को प्रवासियों के लिए काम करना चाहिए. लेकिन वह करेंगे नहीं सरकार पर सिर्फ आरोप लगाएंगे. नवल यादव ने कहा कि विपक्ष के नेता बिल में घुसे हुए हैं. पहले वह तो बाहर आएं और सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर राय ली है. साथ ही तेजस्वी यादव के इस आरोप पर कि सरकार अधिकारी राहत कार्यक्रम के नाम पर लूट मचा रहे हैं इस पर नवल यादव ने कहा कि इसका अनुभव उनके परिवार और आरजेडी को ज्यादा है.
मुख्यमंत्री ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की सलाह दी है. इस पर बीजेपी नेता नवल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के हित में सब कुछ विचार करके ही फैसला लेंगे.
प्रवासियों पर सियासत
बिहार में प्रवासियों के नाम पर लगातार सियासत हो रही है और बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. वहीं, आने वाले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचेंगे. लाखों की संख्या में पहुंच रहे प्रवासियों के लिए जांच करना और रोजगार देना एक बड़ी चुनौती है. विपक्ष चुनावी साल में अपने लिए इसमें मुद्दा बनाने के लिये जगह तलाश रहा है और इसलिए कई तरह के आरोप सरकार पर लगा रहा है. लेकिन बीजेपी और जेडीयू के नेता उसका जवाब भी दे रहे हैं.