बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी MLC ने अपनी ही सरकार को सदन में घेरा, शिक्षक हड़ताल और अपराध के मुद्दे पर उठाए सवाल - Naval Kishore statement in House on crime

बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने मांग की कि शिक्षक संघ के लोगों से वार्ता जल्द से जल्द होनी चाहिए, ताकि कोई बात आगे नहीं बढ़े.

PATNA
विधानपार्षद नवल किशोर यादव

By

Published : Feb 28, 2020, 7:59 AM IST

पटनाः विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने अपराध के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया. उन्होंने राज्य में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई. सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सरकार को घेरा नहीं है, बल्कि आईना दिखाने का काम किया है. निश्चित तौर पर जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है.

'हमने सरकार को विजन दिया है'
नवल किशोर यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को हमने एक विजन दिया है, जिससे कि अपराध पर नियंत्रण हो सके. उन्होंने कहा कि पुलिस कहती है कि पूरी चौकसी है, लेकिन उसके बावजूद भी राजधानी पटना में अपराध हो रहे हैं, कहीं ना कहीं इसको लेकर सरकार को गंभीर रूप से सोचना होगा.

बयान देते विधान पार्षद नवल किशोर यादव

ये भी पढ़ेंः'NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने से बिहार में होगा मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण'

शिक्षक संघ के लोगों से वार्ता करे सरकार
बीजेपी एमएलसी ने राज्य में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में यह बातें जरूर कहीं हैं कि शिक्षक की जो मांग है, वह पूरी की जाएंगी, लेकिन इससे नहीं लगता कि शिक्षक हड़ताल वापस लेंगे और कहीं न कहीं इससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही है. इसीलिए सरकार को चाहिए कि शिक्षक संघ के लोगों से वार्ता करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details