पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव को पार्टी ने विधान परिषद में उपनेता बनाया है. इससे पहले विधान परिषद में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उपनेता हुआ करते थे.
5 बार चुनाव जीत चुके हैं नवल किशोर यादव
नवल किशोर यादव को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. नवल किशोर यादव को विधान परिषद में उपनेता बनाया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विधान परिषद में पहले उपनेता हुआ करते थे और सुशील मोदी के बाद उपनेता की जगह खाली थी. नवल किशोर यादव की वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. आपको बता दें कि नवल किशोर यादव पांचवी बार विधान परिषद का चुनाव जीते हैं. 24 साल से वह विधान पार्षद हैं.