पटना: बिहार में2 सीटों पर उपचुनाव (Bihar by election) होना है और इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक ओर सत्ताधारी दल के लोग दोनों सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि 1 सीट गोपालगंज पहले ही से हमारी है और इस बार मोकामा सीट भी हमारी ही होगी.
पढ़ें- Gopalganj Byelection 2022: आज से बिहार की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव:बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव (bjp mlc naval kishore yadav) ने कहा कि मोकाम सीट पर हम ऐसा उम्मीदवार देने का काम करेंगे कि वहां भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत होने वाली है क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है जिस तरह से पलटी मारी है, जनता सब कुछ देखी है. जनता पलटू राम को बर्दाश्त करने वाली नहीं है.
"भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों पर काम करने वाली पार्टी रही है. उसके उलट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिद्धांत विहीन राजनीति करते हैं. यही कारण है कि जिस राष्ट्रीय जनता दल का वह शुरू से विरोध करते रहे अंत में उन्हीं के साथ सरकार बनाकर बिहार को चलाने का काम कर रहे हैं. बिहार में अपराध बढ़ रहा है जो स्थिति बिहार की बनी हुई है उसके जिम्मेवार नीतीश कुमार है."- नवल किशोर, बीजेपी विधान पार्षद ॉ
3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा में मतदान:जिन सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं, वहां आचार संहिता लागू है और नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. नामांकन भरने की आखिरी तिथि 14 अक्टूबर है. नामांकन की स्क्रूटनी 15 अक्टूबर को होनी है. वहीं नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. 3 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी, जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने निर्देशित किया है कि 8 नवंबर के पहले तक विधानसभा उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.
गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव:बिहार में मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. बिहार के 2 विधानसभा सीटों में मोकामा (178) और गोपालगंज (101) पर उपचुनाव के अलावा महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला, गोरखनाथ और उड़ीसा के धमनगर (एससी) पर विधानसभा का उपचुनाव होगा.