नई दिल्ली/पटना:आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि कल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रथम चरण के लिए वोटिंग होनी है. आरजेडी एक मजबूत महागठबंधन बनाकर चुनाव में उतरा है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होनी है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में आरजेडी के 42, कांग्रेस के 21, और लेफ्ट पार्टी के 8 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पहले चरण के अधिकांश सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत, पूरा बिहार तेजस्वीमय हो गया- नवल किशोर - बिहार महासमर 2020
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जितनी रैलियां की हैं. सब में जनसैलाब उमड़ा है. भारी संख्या में लोग उनको सुनने आए. पूरा बिहार तेजस्वी मय है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के अधिकांश सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.
'महागठबंधन की बड़ी जीत होगी'
नवल किशोर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जितनी रैलियां की हैं. सब में जनसैलाब उमड़ा है. भारी संख्या में लोग उनको सुनने आए. पूरा बिहार तेजस्वी मय है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के अधिकांश सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. अगर सभी चरणों की बात करें, तो सभी चरणों में महागठबंधन की बड़ी जीत होगी.
10 नंबर को नतीजे आएंगे
नवल किशोर ने कहा कि NDA का सूपड़ा साफ होना तय है. जनता नीतीश सरकार से नाराज है. बता दें बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 3 नवंबर व तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. 10 नंबर को नतीजे आएंगे.